सोनभद्र। दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम चेरो का बेटा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार। बताते चलें कि 27.11.2024 को पीड़िता द्वार थाना दुद्धी पर एक लिखित तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला,जनपद सोनभद्र ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म करने के साथ ही मुझे मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में दिनांक- 27.11.2024 को थाना दुद्धी पर मुकदमा अपराध संख्या 230/2024 धारा 115 (2),352, 351(3),64(2)एम बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गए थे।निर्देश के क्रम में आज दिनांक- 18.12. 2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित आरोपी मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा,थाना हाथीनाला,जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह,हे.का.अमरनाथ यादव,का.अनुराग,थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।