अनपरा/सोनभद्र।विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता एवं शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने शुक्रवार को शक्तिनगर और अनपरा परिक्षेत्र के 15 विद्यालयों का भ्रमण कर वहां की समस्याओं से अवगत हुए।अनपरा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार की नितियों से शिक्षा का स्तर निरंतर बेपटरी होते जा रहा हैं। बित्त बिहीन विद्यालयों के शिक्षकों की हालत काफी दयनीय हैं। नई शिक्षा निति छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। प्रदेश सरकार की तानाशाही से सभी वर्ग के लोंग परेशान हैं। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर जोर देते हुये कहा कि इसके लिए हर संभव संघर्ष किया जा रहा हैं।आगामी चुनाव में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने समेत सभी विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए हर संभव कार्य किएं जाएंगें।पूंजीपितियों की शिक्षा के क्षेत्र में दखल अंदाजी किये जाने से शिक्षा का स्तर काफी महंगा होगा। जिससे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना बेहद मुश्किल भरा काम होगा। उन्होंने अनपरा परिक्षेत्र के बदहाल सड़कों की दशा देख काफी व्यथित नजर आएं। कहा कि सबसे अधिक राजस्व देने वाला यह जनपद सोनभद्र मूलभुत सुविधायो से अपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के धरोहर को सजाने व संवारने का काम करते हैं। लेकिन वित्त विहिन विद्यालय के शिक्षक अभी भी चंद वेतन पर पूरे दिन शिक्षण कार्य करने को मजबूर है। इनके बारे में भाजपा सरकार सोचने का काम नहीं कर रही है।जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में इन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ-साथ इन शिक्षकों के साथ तमाम विसंगतियां हैं। जिसको सरकार दूर करने का काम नहीं बल्कि उलझने का काम कर रही है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव,राजेश यादव,सुभाष चंद्र यादव,रामचंद्र यादव, जुल्फिकार अली,ओपी यादव,रमेश विश्वकर्मा,जगदीश यादव,एमडी यादव,टिंकू यादव, सितारे अलम,फागू राम,राजू मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Sonbhadra news:सरकार की नितियों से शिक्षा का स्तर बेपटरी-लाल बिहारी यादव
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0