थाना समाधान दिवस में आए 195 प्रार्थना पत्र,मौके पर 83 का निस्तारण

D sandesh


सोनभद्र। जिले के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया। संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह द्वारा थाना चोपन पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी मामलों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से मामले का निस्तारण किया जाए,जिससे फरियादियों को अलग- अलग भटकना न पड़े व मामलों का जल्द व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जनपद में पुलिस से सम्बन्धित प्राप्त कुल 33 प्रार्थना पत्रों में से 22 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण तथा राजस्व से सम्बन्धित कुल 162 प्रार्थना पत्रों में से 61 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 195 प्रार्थना पत्रों में से 83 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष बचे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किए जाने का फरियादियों को आश्वासन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने