चौरीचौरा से विनोद पासवान की रिपोर्ट
गोरखपुर/चौरी चौरा।विधानसभा क्षेत्र चौरीचौरा के विशुनपुर मटियारा मंडल के चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव अधिकारी मनोज राम त्रिपाठी रहे।संचालन सुग्रीव तिवारी ने किया मुख्य अतिथि मनोज राम त्रिपाठी ने कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी में छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर पदाधिकारी बनाया जाता है संगठन में भी लोकतांत्रिक व्यवस्था है इस व्यवस्था का पालन करते हुए मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम हैं।जिसमें कुल पांच लोगों ने अपना आवेदन पत्र दाखिल किया है। उक्त अवसर पर राजा राम राय, अखिलेश सिंह,धनराज निषाद, रामप्रीत यादव, चंद्रभान राय, विनोद राय,संतोष मोदनवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।