चौरीचौरा/गोरखपुर। विकास खण्ड सरदार नगर के ग्राम सभा बघाड निवासी समाज सेवी राममूरत विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा की माता 60 वर्षीय कमलावती देवी का दिल का दौरा पड़ने से 8/12/2024 को निधन हो गया। बताते चले कि हर साल सैकड़ो गरीब मजदूर निर्धन व्यक्ति को ठंड से राहत के लिए लगातार कई वर्षों से अपने ग्राम सभा बघाड की जनता मे कम्बल वितरण करने का कार्य कर रही समाजसेवी राममुरत विश्वकर्मा की माता कमलावती देवी का अचानक निधन की सूचना सुनकर हर कोई हैरान हो गया कि किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि कमलावती देवी की निधन हो गई। गांव के लोग चर्चा करते हुए नजर आ रहे थे की अब हम गरीब लोगों को कम्बल कौन देगा कमलावती देवी भगवान को प्यारी हो गई इस साल भी कम्बल वितरण करने की योजना बनाई जा रही है।कमलावती देवी के निधन की सूचना पर बघाड गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।और उनके निवास पर लोगों का तांता लग गया।
Gorakhapur news:कमलावती देवी के निधन पर क्षेत्र में छाई शोक की लहर
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0