देवरिया। राष्ट्र सेवा के पथ पर राजस्थान के सूरतगढ़ में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के अमर बलिदानी आशुतोष मिश्र के पैतृक गांव मईलौटा पहुंचकर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमर शहीद आशुतोष मिश्र जी ने राष्ट्र सेवा के पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका यह अमूल्य त्याग हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सूरतगढ़ में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हुए इस वीर सपूत ने देश के प्रति अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा। हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करे और शहीद को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।