रास्ता भटकी हुई नाबालिक लड़की को अनपरा पुलिस ने उसकी माता से मिलाया,सम्मानित होंगे दुलारे वर्मा व आरती देवी

अनपरा/सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने भटकी हुई एक नाबालिग लड़की को सकुशल उसकी माता को सुपुर्द किया। बताते चलें कि 24 दिसंबर को एक 14 वर्षीय बालिका पल्लवी तेन्दुलकर पुत्र राम प्रसाद तेन्दुलकर निवासी झिझंरी बच्छर थाना गाडसरई जिला डिंडोरी म.प्र.अपनी मां कमलेश्वरी तेन्दुलकर जो गुजरात के मोरवी जिला में काम करती है। उनके पास जाने के लिए ट्रेन में बैठ कर जा रही थी कि चुर्की रेलवे स्टेशन सिंगरौली म.प्र.में उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गयी है तो ट्रेन से उतर कर भटकते हुए औडी मोड,थाना अनपरा पहुंच गई जहां एक ढाबे पर परेशान दिखाई दी जिस पर एक व्यक्ति दुलारे वर्मा ने पल्लवी से उसकी परेशानी पूछकर नेक दिल व्यक्ति होने का परिचय देते हुए बालिका को अपने घर ले गया अपनी पत्नी के सानिध्य में नहला धुलाकर खाना खिलाने के बाद पल्लवी को दिनांक 25 दिसंबर को थाना अनपरा पर ले आए। महिला हे.का.किरन व म.का.निधि द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर पल्लवी से वार्तालाप कर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा को अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बालिका से पुछकर उसकी मां से बात की। उसकी माँ धन के अभाव में थाने पर आने में असमर्थता जताई तो उसे पैसे उपलब्ध कराने की बात कहते हुए ट्रेन से बुलाया गया। इस बीच बालिका पल्लवी को औडी निवास नेक दिल महिला आरती की सुपुर्दगी में बालिका को रखा गया।आज 29 दिसंबर को बालिका की मां श्रीमती कमलेश्वरी तेन्दुलकर थाना अनपरा पर उपस्थित आई। बालिका पल्लवी, उसकी माँ कमलेश्वरी दोनो ने दुलारे वर्मा व आरती को व पुलिस को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने घर के लिए रवाना हुये। अनपरा पुलिस द्वारा आरती को उचित पुरस्कार देते हुए हौसला अफजाई की गयी। दुलारे वर्मा व आरती देवी के इस सराहनीय कार्य के लिए गणतन्त्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुरस्कृत करने हेतु नामित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने