सोनभद्र। अनपरा परियोजना के गेट नंबर दो पर जिला संविदा श्रमिक यूनियन एवं उत्तर प्रदेश बिजली इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले दो घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली निगमों के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कामरेड विसम्भर सिंह प्रांतीय महामंत्री उत्तर प्रदेश बिजली इम्प्लाइज यूनियन सीटू ने सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऊर्जा निगमों का निजीकरण करने पर आमादा है। जिससे कृषि क्षेत्र पूरी तरह से चौपट हो जायेगा बिजली का नीजीकरण होने पर बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि आम आदमी बिजली नहीं जला पायेंगे अब तक जितने बिजली के नीजिकरण हुए हैं वहां पहले से ज्यादा घाटा बढ़ा है हजारों हजार करोड़ रुपए कम्पनियों पर बकाया है परन्तु सरकार उनसे वसूल नहीं कर रही है और फिर पूरे बिजली निगमों का निजीकरण करके पूरे उर्जा क्षेत्र को तबाह एवं बर्बाद करने पर उतारू हो गयी है। इससे कल कारखानों में बनने वाले सामान भी महंगें होंगे तथा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी बर्बाद हो जायेगी।कामरेड सुरेंद्र पाल अध्यक्ष जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू सोनभद्र ने आरोप लगाया कि परियोजना के अन्दर काम कर रहे मजदूरों का शोषण बढ़ रहा है नइ नई कम्पनियां आ रही हैं मजदूरों की छंटनी मनमाने तरीके से कर रही हैं जब चाहतीं हैं झूठा आरोप लगा कर मजदूरों को बाहर निकाल दिया जाता है न्यूनतम मजदूरी का भुगतान,बोनस समय से भुगतान नहीं किया जाता है,हक की बात करने पर झूठे आरोप लगा कर गेट पास छीन लिया जाता है। सीजीएम अनपरा के साथ हुए समझौते को भी अनपरा के संविदाकार,तथा कम्पनियां लागू नहीं करती है यह गम्भीर चिंता का विषय है। मजदूरों में दिनों-दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है उर्जा निगमों के निजीकरण करने के फैसले को सरकार को वापस लेना चाहिए यही देश हित में उचित होगा। नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड गुड्डू उपाध्याय ने कहा कि अनपरा तापीय परियोजना प्रशासन मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो कभी भी बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पुर्ण जिम्मेदारी अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन की होगी। इस दौरान अच्छे कुमार गुप्ता,मुस्ताक अहमद,गणेश सिंह, इमामुद्दीन,विरेन्द्र,राम केवल, चन्दि्का,गोबिन्द प्रजापति,मुन्ना मलिक,सूरज,जहीरुद्दीन सहित अन्य मज़दूर मौजूद रहे।
बिजली निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,सरकार पर लगाया जनविरोधी नीति का आरोप
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0