शिक्षा व खेल कूद में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सम्‍मानित हुए सुशील कुमार यादव

अनपरा/सोनभद्र।बेसिक शिक्षा विभाग विकास खंड म्योरपुर द्वारा ग्राम प्रधानों,सदस्यों,प्रधनाध्याप को की संगोष्ठी एवं उनमुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि,राज्यमंत्री  जीत सिंह खरवार,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आंनद पांडेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार द्वारा  किया गया। इस मौके प्रेमचंद्र यादव सहित म्योरपुर ब्लॉक के आदि ग्राम प्रधान, सदस्य,प्रधनाध्याप और ग्रामीण जनता मौजूद रही।इस कार्यक्रम में 
म्योरपुर ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको क़ो सम्मनित किया गया।जिसमे अनपरा की उच्च प्राथमिक विद्यालय लालटावर के शिक्षक सुशील कुमार यादव क़ो शिक्षा एवं खेल कूद में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने