अनपरा/सोनभद्र। शनिवार 14 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल,परासी में आयोजित वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने अपनी बाल प्रतिभा का नायाब प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि,श्री राजेंद्र कुमार वर्मा महाप्रबंधक,ककरी परियोजना एवं श्रीमती मीना वर्मा अध्यक्षा, एकता महिला समिति,ककरी परियोजना के साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली के सदस्य डॉ एमसी शर्मा सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी यूपी जोन-डी डॉ अंकुर भाटिया,प्रबंधक,कार्मिक एवं कल्याण श्री शाहिद खान तथा वित्त प्रबंधक,ककरी परियोजना श्री नवीन चंद्र शर्मा,स्टॉफ अधिकारी सिविल,ककरी परियोजना टीजी निनावे,स्टॉफ अधिकारी,विद्युत अभियांत्रिकी रोहन कुमार लहाँगीर के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर ककरी परियोजना के सभी विभागों के प्रमुख, डीएवी खड़िया की प्राचार्या संध्या पांडेय, डॉ.आशुतोष मिश्रा प्राचार्य,डीएवी अनपरा,क्षेत्रीय स्कूलों के प्रधानाचार्य,पत्रकार बंधु और अभिभावक उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लड़ी में पहला कार्यक्रम बच्चों के द्वारा गीत-संगीत से लबालब क़व्वाली म्यूजिक मेडले ने सभी को भाव विभोर कर दिया वहीं दूसरा अत्यंत प्रशंसनीय कार्यक्रम ब्लेस्ड बिट्स ऑफ डिवाईनिटी समूह स्वागत नृत्य गीत के रूप में प्रस्तुत हुआ। विद्यालय में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रचना दुबे ने अपनी टीम की ओर से सभी का आभार प्रकट किया और उन्होंने अपने अल्पावधि कार्यकाल में अपने विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों का जिक्र करते इसे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया साथ ही अपनी टीम से इसी तरह के समर्पण और कार्य निष्ठा से लगे रहने हेतु आशा एवं अपेक्षा व्यक्त की। इस कड़ी में बाल अभिनेताओं द्वारा ए लेटर टू गॉड अंग्रेज़ी नाटक,नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित समूह नृत्य टिन्नी ट्रेंटम्स और अनसंग हीरो विद्यालय के बाल अभिनेताओं द्वारा अभिनीत नुक्कड़ नाटक अधिकार और कर्त्तव्य छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य चक दे,विद्यालय के बच्चों के द्वारा राष्ट्र सर्वप्रथम नाटक की प्रस्तुति ने और देशभक्ति और देशप्रेम पर आधारित पूरे विद्यालय परिसर को पनाश विषयक थीम में सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक आयोजन की नृत्य कला में प्रवीण बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत व्हिमिसिकल शावर्स ऑफ़ ह्यू' ने अपने नव रसों में मदमस्त करके पूरे विद्यालय एवं उपस्थित जन समुदाय को रसोनमत्त हो झूमने को मज़बूर कर दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में महाप्रबंधक,ककरी परियोजना ने प्राचार्या की उनके अल्पावधि कार्यकाल के विद्यालय प्रबंधन की,डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बटोरे गए गोल्ड मेडल की, सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के सर्वोत्तम परीक्षाफल अर्जित करने एवं पठन- पाठनानुकूल सर्वश्रेष्ठ वातावरण निर्मित करने की एवं वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा अविश्वनीय मंच संचालन,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, वादयवंत्रों के वादन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित ककरी डीएवी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी व्यक्त की। इस खास मौके पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा सभी विषयों पर आधारित प्रदर्शनी, जिसमें क्रियाशील मॉडल भी आकर्षण के केंद्र थे।इसके अलावा जी-20 के मॉड्यूल पर आधारित विज्ञापन आकर्षण के प्रमुख केंद्र थे। इन सबकी अभिभावकों ने भूरि- भूरि प्रशंसा की। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय की छात्रा प्रमुख और छात्र प्रमुख निष्ठा सिंह और अमन राजपूत,हेड मार्शल,ब्वॉयज आकाश कुमार और हेड मार्शल गर्ल्स आशी पाल ने किया। इस समारोह का समापन विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से हुआ।
धूमधाम से मना डीएवी पब्लिक स्कूल परासी का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0