Singrauli नियम बदले हालात वही:बंद चेक पोस्ट पर वाहनो से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली

सिंगरौली। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद बंद किये गए अंतर्रराज्यीय सीमा के आरटीओ बैरियरों में सिंगरौली -सोनभद्र अंतरराज्यीय सीमा पर आज भी उसी तरह परिवहन विभाग की चेकिंग वसूल जारी है। प्रतिदिन परिवहन विभाग की आरटीओ उड़नदस्ता टीम सिंगरौली-सोनभद्र के सीमा पर वाहनो से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इन्हे सरकार के फरमान का कोई असर नही पड़ रहा है। आरटीओ चेक पोस्ट को बंद कर आटीओ उड़नदस्ता के माध्यम से अवैध वसूली करने के कारण मोटर मालिको में असंतोष व्याप्त है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अंतरराज्यीय सीमा के आरटीओ बैरियरों को 30 जून 2024 की मध्य रात्रि से बंद कर दिया गया था। इसके बाद दूसरा रास्ता से आरटीओ अधिकारियों ने उड़न दस्ते के माध्यम से फिर उसी तरह वसूली शुरू कर दी है। प्रदेश में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश के बाद सरकार ने 1 जुलाई 2024 से इन्हें बंद कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली एवं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की सीमा खनहना पर आरटीओ विभाग द्वारा वाहनो के जांच के नाम अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। वाहन संचालकों का कहना है कि जैसे पहले चलता था, वसूली का काम वैसे ही चलाया जा रहा है,बस तरीका बदल गया है। बताया जा रहा है कि लगभग प्रतिदिन परिवहन विभाग का आरटीओ उड़नदस्ता दल के लोग सिगरौली-सोनभद्र सीमा,खनहना में वसूली करते दिखाई दे रहे है। ज्ञात हो कि राज्य की डॉ मोहन यादव सरकार द्वारा अंतरराज्यीय परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली की लगातार मिलीं शिकायतों के बाद इन सभी आरटीओ बैरियरों को 30 जून की मध्य रात्रि से बंद करने के लिए आदेश जारी किया गया था। अब उड़न दस्ते के माध्यम से वसूली का पुराना खेल फिर उसी तरह जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने