शिक्षक ही कर सकता है बच्चे का सर्वांगीण विकास-ध्रुव त्रिपाठी
चौरीचौरा से विनोद पासवान की रिपोर्ट
गोरखपुर/चौरीचौरा।वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर में शनिवार की शाम आयोजित अभिव्यक्ति 4 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टण्डन ने कहा कि बच्चों के नम्बर पर न जाएं बल्कि उसके ज्ञान पर ध्यान दें। जो बच्चा जितना ज्यादा ऐक्टिविटी में भाग लेगा उसका बौद्धिक विकास ज्यादा होगा। जीवन मे सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है।कार्यक्रम से प्रफुल्लित कुलपति ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ उसके सम्पूर्ण विकास के लिए इस तरह की ऐक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है। टेक्नालॉजी के इस दौर में हाथ मे मोबाइल होने के कारण इमोशनल लगाव में कमी आयी है। इस तरह की ऐक्टिविटी घर मे भी करके हम इमोशनल लगाव को बढ़ा सकते हैं। बच्चों को वही करने दें जिसमे उसकी रुचि हो। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा और संस्कार का समन्वय देखने को मिला है। विद्यालय तो हर जगह है लेकिन शिक्षा और संस्कार का समन्वय हर जगह देखने को नहीं मिलता है। अभिभावक भी अपने घर मे शिक्षा और संस्कार के वातावरण को बनाने का काम करें। विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकेगा जब युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि धरती पर भगवान के अलावा बच्चों का सर्वांगीण विकास कोई कर सकता है तो वह एक शिक्षक ही कर सकता है। आपका बच्चा एक अच्छी संस्था में अच्छे शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो सफलता से उसे कोई नहीं रोक सकता। बच्चे का बौद्धिक विकास कैसे हो यह संस्था के साथ साथ परिवार की भी जिम्मेदारी है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना और स्वागत गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक के बाद एक बच्चों के शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने पेड़ों के अंधाधुंध कटान और बढ़ते औद्योगिकरण पर प्रस्तुति देकर यह बताने का प्रयास किया कि विकास के नाम पर पेड़ों का कटान मानव जाति के लिए विनाश का कारण बन जायेगा। बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज मे बेटियों की सुरक्षा के साथ उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. मिश्रा ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को मोबाइल बिल्कुल न दें। पढ़ाई को लेकर कोई दिक्कत आती है तो अभिभावक स्कूल में रिपोर्ट करें। हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान स्कूल के संस्थापक ई. अरविंद त्रिपाठी और निदेशक शैलेन्द्र त्रिपाठी, तूलिका त्रिपाठी और प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान
प्रधानाचार्य डाक्टर आरके मिश्रा, माधवेन्द्र पांडेय,अभिषेक सिंह, राज अनंत पांडेय,अर्जुन उपाध्याय, नवनीत सिंह,रजनीश सिंह, महेन्द्र पांडेय,विकास अग्रवाल, प्रेम शंकर पटेल,शालिनी मिश्रा,खुशबू श्रीवास्तव,आशुतोष शुक्ला, अनिता सिंह,श्वेता राय,राम रेखा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।