सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना रायपुर पुलिस को को बड़ी सफलता मिली युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले पांच आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया है जीरा देवी पत्नी स्व.महेंद्र यादव ग्राम रईया बढ़ीबार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र द्वारा दिनांक 30.11.2024 को थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दी गई थी कि उसकी पुत्री उम्र लगभग 19 वर्ष दिनांक 28/29.11.2024 को रात्रि करीब एक बजे घर से लापता हैं। इस सूचना पर थाना रायपुर पुलिस नद्वारा दिनांक 30.11.2024 को गुमशुदगी दर्ज की गई तथा युवती की बरामदगी की गयी। बरामदगी के बाद युवती द्वारा बताया गया कि रात्रि में उसको घर से ले जाकर निरज यादव पुत्र राधेश्याम ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष,विमलेश पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान ग्राम सरायगढ़ नई थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष,उमेश यादव पुत्र रामजग ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष,बुल्लू उर्फ श्याम सुन्दर यादव पुत्र रामगहन यादव ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष और बिंदु गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता ग्राम जसौलिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में दिनांक 03.12. 2024 को थाना रायपुर पर मु.अ.सं.-133/2024 धारा 351(2),333,70(1) बीएनएस बनाम पांच आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक- 04.12.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-थानाध्यक्ष रामदरश राम, व.उ.नि. सुबेदार यादव,हे.का. विपिन यादव,का.आकाश कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने