एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आनंद मेला-2024 का आयोजन प्रस्तावित

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 28-29 दिसंबर को आनंद मेले का भव्य आयोजन होने जा रहा है।आनंद मेला-2024 में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन स्कूल,टाइनी टोट्स स्कूल,कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं,तथा संत जोसेफ स्कूल,विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। 
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल,विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,राजकीय इंटर कॉलेज,केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कला,शिल्प,विज्ञान की अनुपम प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया जाएगा। आनंद मेले में वनिता समाज की सदस्याओं एवं आस-पास के  विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स,गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक,फैंसी आइटम,कपड़े, हस्तकला आदि के स्टॉल्स लगाए जाएँगे। 
आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वनिता समाज द्वारा जनता को लकी ड्रॉ कूपन भी उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसके तहत ऐसे कई भाग्यशाली विजेताओं को कई आकर्षक और कीमती उपहार दिये जाएँगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने