अनपरा/सोनभद्र।दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू सिंह के दिशा निर्देशन में सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाने के साथ बच्चों के शिक्षा के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहती है। इसी श्रृंखला को निभाते हुए दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा के कर कमलों द्वारा प्राइमरी स्कूल रेनूसागर के कक्षा-एलकेजी.एवं यूकेजी के 105 बालक और बालिकाओं को स्वेटर वितरित किया गया।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सदस्याएँ प्राइमरी स्कूल रेनूसागर पहुँच कर स्वेटर वितरित किये। जिससे उनकी शिक्षा सुचारू रूप से निरन्तर चलती रहे बालक और बालिकाओ को ठण्ड से बचने के लिए स्वेटर काफी उपयोगी साबित होगी,वही नया स्वेटर पा कर बालक और बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में उपस्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने दिशिता महिला मंडल का आभार प्रकट करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ट सदस्याएँ विभा शैलेश सिंह,रीना जैन,कविता श्रीमाली,सविता चौबे,रेनू खुराना, तुलिका श्रीवास्तव,विनिता सिंह, सीमा श्रीवास्तव,रीना श्रीवास्तव, सीमा बियाला वन्दना सिंह,गायत्री भारद्वाज,निर्मला अग्रवाल एवं अन्य सदस्याएँ प्रमुख रूप से उपस्थित थी।