सोनभद्र/म्योरपुर। किसमत पत्नी रामबरन गौंड़ निवासिनी ग्राम किरबिल,थाना म्योरपुर,सोनभद्र द्वारा थाना म्योरपुर पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि मेरी पुत्री संजू उम्र लगभग 19 वर्ष जो 19.11.2024 को शाम 5 बजे अपने घर से निकली उसके बाद घर नही आयी। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर 22.11. 2024 को थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-120/2024 धारा 87 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही थी। 25.11. 2024 को पीडिता के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि पीड़िता के पिता के मोबाईल पर एक वीडियों प्राप्त हुआ जिसमें लडकी के हांथ बाधकर वीडियों बनाया गया है। उक्त घटनाक्रम को त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना का खुलासा एवं अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा संलिप्त अभियुकतों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर, सर्विलांस व एसओजी की टीमें गठित कर तथा निर्देश देकर लगाया गया। परिजनों से मिली जानकारी पर सक्रिय गठित पुलिस टीम-एसओजी,सर्विलांस और म्योरपुर तथा बभनी की पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से कार्य करते हुए आज 26.11.2024 को प्रातः अपहृता संजू पुत्री रामबरन गौंड़ की सिन्दुरिया अंतर्गत थाना बभनी से बरामदगी की गयी और जाल बिछाकर अपहर्ता पंकज कुमार रोशन पुत्र श्याम बिहारी निवासी वार्ड नं0-04 मजोहरा,मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण,बिहार,हालपाता किलबिल थाना म्योरपुर को शीश टोला,बॉर्डर बभनी के पास से धर दबोचा गया। अपहृता पूर्णरूप से कुशल है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि युवती को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान युवती से मेरा सम्पर्क हो गया और उसे अपने प्रेमपास में फंसा लिया।19.11.2024 को किरबिल से युवती को अपने बाजार घुमाने के झांसे में लेकर अपने रुम सिन्दुरिया,थाना बभनी ले गया जहां पर मैने युवती से स्वयं उसका हाथ बंधवा कर उसका वीडियों व फोटो लिया। उपरोक्त बातों का युवती ने समर्थन किया। उसके बाद अपने को बचाने के उद्देश्य से रास्ते में मिले एक ट्रक चालक के मोबाइल को लेकर उसके व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में लॉगिन करके युवती के परिजनों को फोटो/वीडियो भेजा था।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त कुमार सिंह, थाना म्योरपुर,सोनभद्र।प्रभारी निरीक्षक श्री सदानन्द राय,थाना बभनी,सोनभद्र।निरीक्षक श्री रामस्वरुप वर्मा,प्रभारी स्वाट मय टीम।निरीक्षक श्री नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम।उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना म्योरपुर सोनभद्र सहित मय पुलिस टीम।