सोनभद्र।थाना शक्तिनगर पुलिस ने 10.40 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में आज 24 नवंबर को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर करन गिरी पुत्र स्व.राजू गिरी निवासी मीना बाजार गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष को ज्वालामुखी कॉलोनी तिराहा कोटा बस्ती के पास से 10.40 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम:प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह,हे.का.संतोष कुमार,का.राहुल सरोज थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।