Sonbhadra news: ट्रक सहित चोरी 37 टन कोयला जब्त,एक गिरफ्तार,अन्य पर केस दर्ज

सोनभद्र/पिपरी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों और अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार 15 नवंबर को खनन विभाग व थाना पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से 100 मीटर आगे सड़क पर कस्बा रेनुकूट में,एक ट्रक नं0 UP64 BT4977 चोरी का कोयला 37 टन बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पिपरी पर सुसंगत अभियोग वाहन चालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी ग्राम कुलडोमरी खोड़िया थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष,वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र लालमणि जायसवाल निवासी ग्राम आदर्श नगर औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष और सुनील पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- चालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी ग्राम कुलडोमरी खोड़िया थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष।बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी विश्वनाथ प्रताप सिंह जनपद सोनभद्र,खान निरीक्षक मनोज कुमार जनपद सोनभद्र,
उ.नि.नरेन्द्र कुमार राय,हे.का. योगेन्द्र यादव,हे.का.चा.सुरेश यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने