गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के डोरो गांव में अजीब तरह का मामला आया सामने जहां सुहागरात के दिन ही एक नई नवेली दुल्हन ने जेवर लेकर लापता हो गई।रात में घर आए पति को जब पत्नी कमरे में नहीं मिली तो उसने घरवालों से पूछा,लेकिन वह भी नहीं जान पाए कि उनकी नई नवेली बहू कब घर से चली गई। मायके वालों से भी जानकारी न मिलने के बाद परेशान पति सोमवार को खजनी थाने पहुंच गया। थाने में तहरीर देकर उसने पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसे नहीं आना है तो मत आए,लेकिन जेवर, रुपये लौटा दें।
खजनी के डोरो गांव के एक युवक की शादी संतकबीर नगर में तय हुई थी।14 नवंबर को धूमधाम से बारात गई और शादी होने के बाद 15 नवंबर को विदाई को गई। 15 को घर में कार्यक्रम चला और फिर उसी रात युवक अपने परिचित के शादी में चला गया। 16 नवंबर की रात में पति जब घर लौटा तो पत्नी लापता हो गई थी। घरवालों ने बताया कि वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी, इसके बार वह कहां गई,पता नहीं। इसके बाद युवक ने पत्नी के घरवालों से फोन पर संपर्क किया तो वह भी युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। बोले कि हमने शादी कर दी और अब आप की जिम्मेदारी है कि वह कहां गई। यह सुनने के बाद ही युवक थाने पहुंच गया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।