Gorakhpur news:बुजुर्ग को दवा के बहाने ले जा कर करा लिया फर्जी बैनामा,तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटा

संवाददाता विनोद पासवान कि रिपोर्ट 
चौरी चौरा। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दवा कराने के बहाने एक बुजुर्ग व्यक्ति को धोखा देकर उनका अपहरण किया गया और उनकी संपत्ति का फर्जी बैनामा करवा लिया गया। प्रार्थी कमलेश पुत्र सरजू उर्फ सिरजू निवासी दुधई, थाना-चौरी चौरा, ने आरोप लगाया है कि उनके पिता सरजू उर्फ सिरजू को दवा कराने के बहाने कुछ लोगों ने उन्हें अपहृत कर लिया।
प्राथी ने शिकायत में कहा कि उनके पिता का इलाज शहर के एक अच्छे डॉक्टर से कराने का वादा किया गया था, लेकिन जब उनके पिता घर नहीं लौटे तो उन्होंने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद पता चला कि आरोपियों ने उनके पिता को धोखा देकर गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। इस बीच,आरोपियों ने उनके पिता की संपत्ति का फर्जी बैनामा भी करवा लिया। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने मिलकर उनकी जमीन के रकबे में 0.167 हेक्टेयर का फर्जी बैनामा कमलेश पुत्र राम अधार के नाम करा लिया। यह बैनामा 11सितंबर 2024 को किया गय जिसमें दो अन्यआरोपियों ने गवाही दी।प्रार्थी का कहना है कि उक्त जमीन पर उनका मकान स्थित है और इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये प्रति एयर बाजारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिश करके न केवल उनके पिता को अपहृत किया, बल्कि उनकी संपत्ति भी हड़प ली। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस घटना के पीछे की साजिश को उजागर करने की बात कही है। इस घटना ने गोरखपुर में एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि कैसे कुछ लोग धोखे से संपत्तियां हड़पने के लिए जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने