रेनूसागर धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा,पूजा देख आश्चर्य चकित हुए श्रद्धालु

सोनभद्र/अनपरा। रेनुसागर शिव मंदिर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया था। द्वापरयुग से चली आ रही गोवर्धन पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई। गाजीपुर से पधारे सुरेंद्र पंथी एवं उनके साथ आये हुए। सहयोगी ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा को संपन्न कराया,सुरेंद्र पंथी ने मंत्र के द्वारा अग्नि प्रकट किया। सुरेन्द्र पंथी ने खौलती खीर और दूध से नहाया और छोटे छोटे दो बच्चों को कई बार खौलते गरम दूध से नहलाया। खौलते गर्म दूध से नहाते हुए बच्चों का मुस्कुराहट देख लोग आश्चर्यचकित थे। गाजीपुर से सुरेंद्र पंथी के साथ विकास खरवार, विजय यादव,सचिन यादव,वर्धन ने मऊ से आये थे इन लोगों ने 10 फुट उची छलांग लगा कर लोगों को अचंभित कर दिया,और कई तरह के काला कौशल को दिखाया
जिसे देख दर्शकों को खूब पसंद आया। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण बाल्यवस्था में थे,तो उस वक्त वहां बृज के लोग हर साल बारिश के देवता भगवान इंद्र कि पूजा करते थे। लोगों का मानना था कि इंद्रदेव बारिश करते हैं और तभी फसल होती है इसलिये उनका आभार जताने के लिये उनका पूजा करना चाहिए। श्रीकृष्ण भगवान ने सबको कहा कि हमें गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए क्योंकि हमारी गायों को वहीं से चारा मिलता है। सब लोगों को ये बात ठीक लगी और उन्होंने इंद्र देव की पूजा छोड़ गोवर्धन पर्वत की पूजा शुरू कर दी। इस बात से इंद्र देव गुस्सा हो गए और उन्होंने ब्रज में जमकर बारिश करा दी। कई दिन बारिश होती रही,हर जगह पानी ही पानी हो गया। लोगों के घर बह गए। तब श्रीकृष्ण आए और उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया। बृज वासी उस पर्वत के नीचे अपने पशुओं को लेकर आ गए। श्रीकृष्ण की लीला देख कर इंद्र देव का घमंड टूटा और उन्होंने श्रीकृष्ण से माफी मांगी। सुरेन्द्र पंथी ने बताया कि यह पूजा कई नामों से जाना जाता हैं,कही गोवर्धन पूजा तो कही काशी दास बाबा का पूजा कही कराहा पूजा कहा जाता है।यह पूजा वर्षा,पशु के निरोग,लोक कल्याण एवं सामाजिक समरसता हेतु की जाती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव, अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम बैसवार,अनपरा थाना प्रभारी पंकज पांडेय,सुभाष चंद्र यादव,राजेश यादव,प्रकाश यादव, श्याम बिहारी यादव,शिव यादव, अंजनी यादव,भोला नाथ निषाद, अमरजीत यादव,प्रशान्त सिंह, किला चंद्र यादव,अशोक यादव,
रामचंद्र यादव,श्री भगवान,मंगेश यादव,बृजेश यादव,कैलाश यादव, प्रेमचंद्र यादव,कमलेश यादव, लल्लन यादव,विश्वनाथ यादव, हकीम सहित गोवर्धन पूजा समिति के सभी पदाधिकारी व हजारों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने