शनिवार को कवि सम्मेलन में बहेगी रचनाओं की रसधार,नामचीन कवि आ रहे है अनपरा

सोनभद्र/अनपरा। ऊर्जाचल प्रेस क्लब अनपरा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अवधूत भगवान राम महाविद्यालय व प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कवि सम्मेलन में देश के नामी गामी कवियों गीतकारों शायर को आने की स्वीकृति मिल गई है। अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के सभागार में शनिवार 30 नवंबर को शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इस कवि सम्मेलन में लल्लू तिवारी मिर्जापुर, डॉक्टर कमलेश शर्मा इटावा,राज किशोर राज ग्वालियर,अरविंद पोटा राजस्थान,रवि चतुर्वेदी सतना, मनमोहन मिश्रा देवरिया, ओमप्रकाश शक्तिनगर,डॉक्टर दिनेश दिनकर बिना, यथार्थ विष्णु म्योरपुर व विभा शुक्ला वाराणसी के आने के स्वीकृति  मिल चुकी है। इसकी जानकारी ऊर्जांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी सिंह ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने