मीरजापुर में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मीरजापुर। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सकुशल हुआ संपन्न। प्रदर्शनी का शुभारंभ पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मिर्जापुर के उप प्रधानाचार्य जय सिंह,प्रवक्ता संजय कुमार सिंह एवं मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी के लिए नामित सभी निर्णायकों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। उक्त सात विषयों के प्रदर्शनी में जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान संत ए.बी. आर.पब्लिक स्कूल रेणुकूट सोनभद्र तथा द्वितीय स्थान जय हिन्द विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज अहरौरा मिर्जापुर तथा तृतीय स्थान राजकीय हाईस्कूल सरई मिश्रानी ज्ञानपुर,भदोही के छात्र-छात्राओं का मॉडल चयनित हुआ। सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान आदित्य बिड़ला इण्टर कॉलेज डाला, सोनभद्र तथा द्वितीय स्थान पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज सागर रायपुर, भदोही तथा तृतीय स्थान पर सेंट ए.बी.आर.पब्लिक स्कूल रेणुकूट, सोनभद्र के छात्रों का मॉडल चयनित किया गया। उक्त दोनों संवर्गों में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित कर प्रदर्शनी का समापन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में सीनियर संवर्ग में मण्डल के कुल नौ विद्यालयों के तथा सीनियर संवर्ग में नौ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया दोनों संवर्गों में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त के छात्र-छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त होगा।
उक्त प्रदर्शनी का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार कश्यप,बृजेश कुमार यादव एवं रमाशंकर के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने