सोनभद्र।अनपरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आज मंगलवार देव उठान एकादशी के दिन श्री श्याम भक्त मंडल अनपरा की तरफ से
प्रत्येक वर्ष की भाँति भी श्री श्याम जन्म महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यहां पर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ खाटू श्याम की पूजा अर्चना की गई। श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ व संकीर्तन कार्यक्रम और दोपहर व रात्रि में बाबा की श्री श्याम रसोई का प्रसाद का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आयोजित अखण्ड ज्योति पाठ व संकीर्तन कार्यक्रम के कानपुर से आए हुए कुमार मुकेश और सोनू गुप्ता द्वारा प्रस्तुत पाठ और भजनों से श्रद्धालु झूम उठें बड़ी संख्या में श्याम भक्त जूटे हुए थे,और भक्ति सागर में गोता लगाते नजर आए। आपको बता दें कि राजस्थान के सिकर इलाके में खाटू श्याम का भव्य मंदिर है,इस दिन पूरे देश में श्याम जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर मुकेश गोयल,पंकज केडिया, मनीष गोयल,मनीष अग्रवाल,नीरज गुप्ता,रोहित गोयल, अनिल जैन,लवली बंसल,हरिराम यादव,अमित गोयल,सतीश अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,राकेश यादव,सुमित मित्तल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।