सोनभद्र/शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के 50 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन 9 नवम्बर शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सिंगरौली शक्तिनगर में किया,जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया। इस संगीतमय संध्या में एनटीपीसी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया। गायिका ममता शर्मा ने अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत गीतों से दर्शकों की वाहवाही बटोरी उन्होंने गीतों से माहौल में ऐसा जादू बांधा कि संगीतमय संध्या में मौजूद हजारों श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। ममता शर्मा ने छोड़-छाड़ के अपने सलीम की गली अनारकली डिस्को चली,मुन्नी बदनाम हुई', फेवीकोल से'और 'टिंकू जिया सरीखे अपने जमाने की अत्यंत प्रचलित गीत से माहौल में ऐसा समा बांधा कि मौके पर उपस्थित सभी उम्र के श्रोता बरबस थिरकने व साथ साथ गुनगुनाने को मजबूर हो गए।
कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान ममता शर्मा ने बताया कि मेरा जन्म 7 सितंबर 1980 को ग्वालियर मध्यप्रदेश में हुआ था। मैं अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बिरला नगर ग्वालियर से की। और आगे की पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल मोरार ग्वालियर से पूरी की। मै बचपन से ही स्कूल में स्टेज पर गाना गातीं थीं। शुरुआत 11वर्ष की अवस्था मे बंगाली और भोजपुरी संगीत से की। उन्होंने बताया कि निर्देशक लेत पंडित की फिल्म दबंग में गाना गाने का ऑफर दिया। यह गाना उस साल का सुपरहिट गाना साबित हुआ था। हिंदी सिनेमा के अलावा और कई भी भाषायोँ में गाना गाती रही हैं। उन्होंने बताया कि गीत संगीत का प्रेरणा मुझे मां से मिली।