अपहरण हुई दो वर्ष की बच्ची को पुलिस ने 12 घण्टे में किया बरामद, अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली अपहरण हुई दो वर्ष की बच्ची को 12 घण्टे में बरामद के अपहरण करने करने वाले चार को गिरफ्तार
किया। बताते चले कि सोमवार 11नवंबर को अतुल कुमार पटेल पुत्र जवाहिर सिंह निवासी रॉबर्ट्सगंज कस्बा अशोकनगर रोडवेज के सामने थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गई थी कि मेरी भांजी अदिती उम्र करीब दो वर्ष बाहर खेल रही थी जिसका कुछ अज्ञात महिला व पुरुष द्वारा अपहरण कर लिया गया है। उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग  पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व बच्ची की बरामदगी हेतु अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग व नाका बंदी की गई। आज मंगलवार 12 नवंबर को 10 बजे मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चुर्क तिराहा के पास से चार अपहरणकर्ताओं गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयों का विवरणः-लौंगी पत्नी स्व.राजकरन निवासी घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष,प्रतिमा पत्नी रवि कुमार निवासी घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंजजनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष,रवि कुमार घसिया पुत्र बैजनाथ निवासी घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष,रिनवा कुमार घसिया पुत्र दुलारे निवासी घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी कस्बा व थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र.हे0का0 मनीष कुमार चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र।
का0 लवकुश खरवार चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र।
का0 राजेश पासवान चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र।
का0 मदन कुमार चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र।
म0हे0का0 चन्द्रकला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने