Sonbhadra news:पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ़्तार

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने चोरी के अनुमानित कीमत करीब 160000 रुपये के आभूषण के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बताते चलें कि 
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आज रविवार को थाना रावर्टसगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 756/2024 धारा 305,331(4), 317(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित मामले में आरोपी विनोद सोनी उर्फ कालीदास पुत्र बनारसी सोनी निवासी मुहल्ला घुवास कला, रॉबर्ट्सगंज,थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष के कब्जे से बहुमुल्य आभूषण 01.एक लाकेट बड़ा मंगलसूत्र पीली धातु का, 02.एक चेन पीली धातु,03.दो अंगुठी पुरुष की पीली धातु, 04.एक झुमका कान का पीली धातु,05.एक झुमका का उपरी हिस्सा पीली धातु का, 06.एक छोटा लाकेट टूटा हुआ पीली धातु का, 07.एक पाजेब सपेद धातु दोनो पैरो का,08.एक राखी सफेद धातु का,09.एक बन्धन राखी का सफेद धातु का कुल कीमत करीब 160000/- रुपये की बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस का विवरण
उ0नि0 श्री कमल नयन दूबे प्रभारी चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,का0 लवकुश खरवार,का0 राहुल कुमार चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने