सोनभद्र। आगामी त्यौहारो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध पटाखा फैक्ट्री व भण्डारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे गुरूवार 10 अक्तूबर को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज में सघन चेकिंग के दौरान बाजार में बडी मात्रा में बिना किसी वैध लाईसेन्स के दो स्थानो पर बन्द कमरे में रखे गये आतिशबाजी के पटाखे की बरामदगी मे सफलता मिली है। सफलता के पश्चात आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अबैध पटाखा करीब 108 पेटिया, जिसकी बाजार में कीमत करीब लगभग सात लाख रूपये है को जब्त की गयी है।अबैध पटाखों का भण्डारण किये चार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोनभद्र पुलिस की आगामी त्योहारो के देखते हुए लगातार छापे मारी जारी है।
दर्ज अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0-746/2024 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम बनाम चन्दन केशरी आदि।
2.मु0अ0सं0-748/2024 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम बनाम मनीष केशरी आदि।
अरोपियो का विवरण
मनीष केशरी पुत्र श्री शालिक राम केशरी निवासी मुहल्ला अम्बेडकरनगर कस्बा राबर्ट्सगंज उम्र करीब 25 वर्ष,चन्दन केशरी पुत्र स्व0 बेनी माधव केशरी नि0 मेन चौक शीतला मन्दीर के पास वार्ड नं0 23 थाना
रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 41 वर्ष,मनोज केशरी पुत्र स्व0 काशी प्रसाद निवासी वार्ड नं0 15 अम्बेडकरनगर थाना
रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,जितेन्द्र केशरी पुत्र पुत्र स्व0 बेनी माधव केशरी नि0 वार्ड नं0 21मकान नं0 01 मेन चौक,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र राय,थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र,एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री रामस्वरुप वर्मा जनपद सोनभद्र,उ0नि0 श्री नागेश सिंह,प्रभारी सर्विलांस सेल,जनपद सोनभद्र,उ0नि0 रामअवध यादव,थाना रावर्टसगंज,जनपद सोनभद्र,उ0नि0 कमलनयन दूबे, प्रभारी चौकी कस्बा,थाना रावर्टसगंज,जनपद सोनभद्र सहित मय पुलिस टीम।