सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन आज समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड के कर कमलों द्वारा किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड, चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार और अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने सयुक्त रूप फीता काटकर कार्यालय भवन का उद्धघाटन किया।वार्ड संख्या- 06 कुबरी क्षेत्र में 147.86 लाख रुपए की लागत लागत से बनी नगर पंचायत कार्यलय भवन कार्यदायी संस्था सी. एण्ड.डी.एस.द्वारा तैयार किया गया है।इस अवसर पर अनपरा थाना प्रभारी पंकज पांडेय,बल्केश्वर सिंह, प्रभा शंकर मिश्रा,सरजू वैसवार, प्रमोद शुक्ला बाबा,बंशी बैसवार, राम विशाले दुबे,राम नरेश वैसवार, नगर पंचायत के सभासद,नगर पंचायत के कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेअव्यवस्था देख नाराज हुए राज्यमंत्री...
नगर पंचायत अनपरा के नवनिर्मित कार्यालय भवन के उदघाटन समारोह में समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने अपना नराजगी जताई और कहा कि उद्घाटन समारोह के लिए अधिशासी अधिकारी मेरे पास गई और उद्घाटन समारोह के लिए नगर पंचायत अनपरा में नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के लिए मुझे बुलाया गया।आने के बाद देखे कि वहां कार्यक्रम शुरू हो गया है,ना मेरे पोटोकाल का ख्याल ना स्वागत का ख्याल मेरे साथ आए किसी भी कार्यकर्ताओ का स्वागत नहीं हुआ। मुझे बुलाया गया था और आने पर कोई सम्मान नहीं, शिलापट्ट भी नहीं लगा है।इसलिए मैं जा रहा हूं और उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करता हूं। इतना कहकर मंत्री जी कार्यक्राम छोड़ चल दिए।कार्यकर्ताओ सभासदो,कार्यक्रम में आए हुए नागरिकों अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधी,नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मान-मनौवल के बाद राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने मेन गेट से वापस लौट कर आए पूजा में बैठे और फीता काट कर नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यलय भवन उदघाटन किए।