देवरिया। गौरीबाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक हाटा रोड, चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी मनोज कुमार उर्फ ठाकुर गरीब व बेसहारा बच्चों के पढ़ाई में हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं। कस्बे के हर परिवार के गरीब व बेसहारा बच्चों के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। एक तरह से कहा जाए तो वह गरीब बच्चों के मसीहा बने हुए हैं। नगर पंचायत गौरी बाजार के उपनगर चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नंबर-1 निवासी मनोज कुमार उर्फ ठाकुर इसके पहले दिल्ली में अपने पिताजी के पास रहा करते थे। बाद में जब इनके पिताजी नौकरी से रिटायरमेंट ले लिए तो मनोज अपने पूरे परिवार के साथ गौरीबाजार उपनगर में हाटा रोड पर आकर अपने पैतृक निवास में रहने लगे। धीरे-धीरे समाज में अति दलित व पिछड़े बच्चों को उन्होंने कोचिंग के रूप में निशुल्क शिक्षा देनी शुरू की।और उनके जरूरत के अनुसार ड्रेस,बैग,कॉपी,पेन,पेंसिल, कटर,रबर चॉकलेट आदि समान देते रहते हैं। हर रविवार को बच्चों को सारा सामान उपलब्ध कराकर वितरित किया करते हैं। शुरुआत में उनके कार्यों को लोग हल्के में ले रहे थे। मजाक भी उड़ाते थे। लेकिन अब लोग गंभीरता से इनका सपोर्ट करते हैं। मनोज जी अपने वार्ड के अलावा अन्य ग्राम सभाओ में भी जाकर बच्चों को इकट्ठा करते हैं।और उनसे उनके विषय से सम्बंधित कई तरह के सवाल पूछते हैं। सही जवाब पर उन्हें इनाम के रूप में बैग,पेंसिल कॉपी कलम,चॉकलेट इत्यादि देकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। यह हर सप्ताह रविवार के दिन किसी न किसी गांव में जाकर इस तरह के कार्यक्रम किया करते हैं। मनोज इस समय गरीब और बेसहारा बच्चों के पढ़ाई के लिए एक सहारा बने हुए हैं। इसमें पूरा परिवार इनका सपोर्ट करता है।
Deoria news: गरीब और बेसहारा बच्चों की जिन्दगी सवारने में लगे हैं मनोज
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0