डीएम से नगर पंचायत अनपरा का कुडा निस्तारण हेतु कूड़ा डंपिंग साइट निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की माँग

सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा को कुडा निस्तारण हेतु क्षेपण स्थल Dumping site के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की माँग को लेकर एनएसयुआई सचिव अंकुश दुबे ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को पत्र भेजा है।अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत अनपरा सूबे की सबसे बड़ी नगर पंचायत है व औद्योगिकीकरण के कारण आबादी का घनत्व अधिक है परन्तु नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना जारी होने के चार वर्ष से ज्यादा का समय व्यतीत होने के उपरांत भी भूमि चिन्हित व उपलब्ध नहीं होने के कारण नगर पंचायत अनपरा द्वारा कुडे का निस्तारण आबादी/रिहायशी क्षेत्र में किया जा रहा है जो कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के प्राविधानो के विपरीत है तथा जिसके कारण नगर कर्मियों व नागरिकों के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। उन्होंने लिखा है कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 की धारा-20 के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट या उपायुक्त को स्थानीय निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण तथा निपटान हेतु भूमि की पहचान तथा आवंटन किया जाना है जिसके अनुसार जिलाधिकारी-सोनभद्र को ही नगर पंचायत अनपरा को कुडा निस्तारण हेतु धारा-3 की उपधारा- 20 में परिभाषित क्षेपण स्थल Dumping site के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने माँग की है कि उपजिलाधिकारी-दुध्दी को तहसीलदार-दुध्दी,स्थानीय लेखपाल,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा की त्रिसदस्यीय समिति गठित कर 1 माह के भीतर क्षेपण स्थल Dumping site के निर्माण हेतु भूमि को चयनित तथा आवंटित किये जाने हेतु निर्देश जारी किया जाये तथा भूमि चिन्हित व आवंटित होने के पश्चात आवंटित भूमि पर अधिशासी अधिकारी,नगर पंचायत अनपरा को क्षेपण स्थल Dumping site का निर्माण तथा कुडा निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने