सोनभद्र/अनपरा। समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने प्रसिद्ध व ऐतिहासिक पहाड़ी वाले बड़े हनुमान मंदिर औडी,दीपावली पर्व पर लगने वाले मेले का सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान राज्यमंत्री ने मेले का भ्रमण भी किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।अपनो सम्बोधन में राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि पांच प्रदेशों के लोगो के आस्था का केंद्र है हनुमान मंदिर, पहाड़ी वाले बड़े हनुमान पर लगने वाला मेला ऐतिहासिक और पारम्परिक है।मै पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री से मिल कर हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल बनवाने की कोशिश करूंगा।आरडी सिंह, आरजी खंडेवाल,जगदीश बैसवार, प्रकाश यादव,प्रभा शंकर मिश्रा ने अपने सम्बोधन में हनुमान मंदिर से जुड़े परम्परा इतिहास और बजरंग बली की महिमा पर विस्तार से वर्णन किया।इस अवसर पर अध्यक्ष अंजनी सन्त,प्रधान पुजारी राम लल्लू जी,अजय प्रकाश पांडेय, अनपरा थाना प्रभारी पंकज पांडेय, दशा राम यादव,सदानंद उपाध्यक्ष, रामनरेश बैसवार,दीपक सिंह,बंशी बैसवार, संदीप यादव,विनोद गुप्ता, सतीश दुबे,राजेश दुबे,संजय बैसवार,बचाऊ,रामनायक वैश्य,शिव प्रकाश,पंकज मौर्य,नितेश चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता,कुंदन जायसवाल अजय पाठक,प्रशान्त शर्मा,राकेश बैसवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
औडी पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर मेला का शुभारंभ,राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0