सोनभद्र।अनपरा प्रीमियर लीग दिन/रात्रि टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को प्रारम्भ हुआ जिसका पहले दिन पहला मुकाबला रेहटा वारियर्स ने काशीमोड़ चैलेंजर्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच आदर्श कुमार रहे दूसरा मैच डिबुलगंज सुपरस्टार्स ने अनपरा लायंस को हराया मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र शर्मा, तीसरा मैच परासी सुपरकिंग्स ने ऊर्जान्चल टाइगर्स को हराया मैन ऑफ द मैच अरबाज़ खान,चौथा मैच ककरी महाराजा ने कुबरी फाईटर्स को हराया मैन ऑफ द मैच आलोक रहे,पांचवा मैच में औड़ी इंडियंस ने रेनुसागर हिंदुस्तानी को हराया मैन ऑफ द मैच सुमित मिश्रा रहे। इस प्रतियोगिता में अनपरा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के नाम पर कुल 10 टीमों का गठन किया गया है जिसमें कुल 50 मैच खेले जाएंगे जो कि 8 दिनों तक चलेगा जिसका फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर दयाल एवं अनपरा थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय द्वारा किया गया,इस मौके पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष हेमन्त उपाध्याय,सचिव आशुतोष राय, संजय उपाध्याय,अशोक राय, राजेश गुप्ता,अमित सिंह,अभिषेक पांडेय,लव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
अनपरा प्रीमियर लीग टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0