मारपीट के मामले में अनपरा पुलिस ने तीन को किया गिरफ़्तार,तीन कि तलाश जारी

सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने काशी मोड़ पर हुई एक व्यक्ति के  साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार  
जेल भेजा। बताएं चले की शुक्रवार को सत्येन्द्र भारती पुत्र स्व.राम प्रताप निवासी औड़ी टोला कुडिया, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित अनपरा थाना तहरीर दी कि गुरुवार को रात्रि करीब 11 बजे अपने साथ काम करने वाले कुछ लोगों के साथ काशी मोड़ पर होटल में खाना खाने गये थे,कि पुराने रंजिश को लेकर सत्यम श्रीवास्तव पुत्र सुधीर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नं.-18 नगर पंचायत अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,काशी यादव पुत्र गोविन्द यादव,अजय यादव पुत्र निस्पत यादव निवासी औड़ी टोला कुबरी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,अनिल भारद्वाज पुत्र अज्ञात निवासी वेंकट मोड़ अनपरा गांव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,साकिब अंसारी पुत्र अज्ञात, प्रिंस हुसैन पुत्र अज्ञात निवासी WI कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र सभी लोग जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करके गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा व लात मुक्का से मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये,जिससे काफी चोटे आयी हैं।
इस मामले में थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-153/2024 धारा 191(2), 115(2),352, 351(2) बीएनएस व 3(1)द,3(1)ध, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट बनाम समस्त आरोपियों पर पंजीकृत किया गया।जनपद में अपराध एवंअपराधियों पर रोकथाम व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में अभियोग से सम्बन्धित मामले में आज शनिवार सत्यम श्रीवास्तव पुत्र सुधीर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नं 18 नगर पंचायत अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष,साकिब अहमद पुत्र इफ्तेखार अहमद निवासी डिबुलगंज,दुर्गामन्दिर के पास थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष, प्रिन्स हसन पुत्र सजर हयात निवासी डिबूलगंज दुर्गा मंदिर के पास थाना अनपरा सोनभद्र उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक करवाई कि गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ.नि.उदय भान राव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, हे.का.योगेन्द्र सिंह,का.अजय कुमार वर्मा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने