mirzapur news:स्वामी जय गुरुबंदे जी के सानिध्य में कमेटी का हुआ गठन


मिर्जापुर/चुनार।
जय गुरुबंदे आश्रम मानिकपुर अहरौरा मिर्जापुर में सद्गुरु स्वामी जय गुरुबंदे जी ने आश्रम के देखरेख के लिए कमेटी के सदस्यों का गठन किए ।बताते चले कि जय गुरुबंदे स्वर योग साधना ट्रस्ट का आश्रम भारत के कई राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे वाराणसी, गाजीपुर,मऊ,जौनपुर,बलिया, आजमगढ़,चंदौली,गोरखपुर, मिर्जापुर आदि दर्जनों जिलों में स्थापित है जहां पर नियमित सत्संग एवं ध्यान योग का कार्यक्रम संचालित होता है।
इसी क्रम में मिर्जापुर जिले के मानिकपुर अहरौरा जो चुनार तहसील के अंतर्गत स्थित है वहां आश्रम की स्थापना किया जा रहा है।आश्रम के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें मनोज पाल को अध्यक्ष,राधेश्याम यादव को कोषाध्यक्ष,रामचंद्र यादव व रामसुंदर पाल को व्यवस्थापक बनाया गया जिनके द्वारा आश्रम का देखरेख किया जाएगा। बताते चले स्थापित अनेकों आश्रम में अनेक रोगों जैसे-लकवा,ब्लड प्रेशर शुगर,हृदय रोग चिकनगुनिया, कब्ज,जोड़ों में दर्द इत्यादि का निदान बतलाया जाता है। जहां हजारों हजारों की संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने