82 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना पिपरी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82 किलो गौमांस एक चापड़ व दो चाकू बरामद किया। बताते चले कि श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिपरी पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व.राम खेलावन निवासी वार्ड नं0-06 शिवापार्क रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र मूल पता ग्राम गणेशपुर थाना करमा सोनभद्र उम्र करीब 44 वर्ष, आकाश उर्फ पिन्टू कुमार साहनी पुत्र स्व.गंगा प्रसाद साहनी निवासी वार्ड नं0-03 अम्बेडकर पार्क के पिछे तुर्रा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष,मोहम्मद बीर साहब कुरैशी उर्फ सूफी अली उर्फ मोनू पुत्र स्व.मंशूर आलम कुरैशी उर्फ आजाद मास्टर निवासी वार्ड नं0-04 दर्जी मार्केट इमाम चौक के पास रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82 किलों गौ मांस(बछड़ा),एक चापड़ व दो चाकू बरामद किया। इस सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0138/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट एवं 325,61(2), बी.एन.एस.का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह,व.उ.नि.श्री शशि भूषण, उ.नि.श्री नरेन्द्र कुमार,हे.का. अरविन्द कुमार,हे.का रमेश सिंह कुशवाहा, का.मनीष तिवारी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने