28 अक्टूबर से हनुमान मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियों का एसडीएम व सीओ ने लिया जायजा

सोनभद्र/अनपरा। पहाड़ी वाले हनुमान मंदिरा पर दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 28 अक्टूबर सोमवार से लगने वाले मेले की तैयारियों का आज शनिवार को एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दुद्धी व सीओ पिपरी ने बेरीकेटिंग,CCTV कैमरे,साफ-सफाई,पेयजल,बिजली की व्यवस्था मेला में लगने वाली दुकानों का निरीक्षण किया।जय बजरंग मंदिर समिति व मेला समिति के पदाधिकारियों को मंदिर परिसर में पूर्ण रूप से बेरीकेटिंग कराने,मेले के दौरान CCTV कैमरों को चालू रखने समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय,अनपरा थाना प्रभारी पंकज पांडेय,टीआई सिंगरौली,अंजनि संत,मंदिर के प्रधान पुजारी,मेला समिति के पदाधिकारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने