सोनभद्र। म्योरपुर बाजार स्थित क्रिकेट मैदान में कल 16 अक्टूबर दिन- बुधवार को ई.वी.पेरियार स्वामी व छोटे पेरियार ललई सिंह यादव के जयन्ती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मूल निवासी उत्थान समिति का वार्षिक सम्मेलन रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्मण यादव व विशिष्ट अतिथि शूद्र शिवशंकर यादव होगें। रात्रि में बिरहा मुकाबला ओमप्रकाश दिवाना कैमूर बिहार तथा प्रो.सरोज त्यागी दोहरी घाट मऊ उत्तर प्रदेश के मध्य होना सुनिश्चित है।जिसमें आप सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें कार्यक्रम की जानकारी दयाशंकर यादव व मोहन सिंह मरकाम ने संयुक्त रुप से दिया।
कल 16 अक्तूबर को मूल निवासी उत्थान समिति के वार्षिक सम्मेलन में आयेंगे डॉ.लक्ष्मण यादव
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0