Sonbhadra news:गोवर्धन पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक कल रविवार को

सोनभद्रा।मारकुन्डी घाट स्थित बीर लोरिक पत्थर पर वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक गोबर्धन पूजा की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक कल रविवार 22 सितम्बर को दोपहर बारह बजे से बीर लोरिक पत्थर मारकुन्डी घाटी पर रखी गई है।चन्द्रभुषण यादव ने बताया कि यह बैठक परमेश्वर यादव,लालब्रत यादव,गौतम यादव,ओमप्रकाश यादव,कमला यादव,जगनरायन यादव सहित समिति अन्य 
 सदस्यों की सहमति से गोबर्धन पूजा समिति की बैठक बुलायी गयी है। परमेश्वर यादव ने बताया कि बैठक में पूजा की तैयारी पर चर्चा की जायेगी,उन्होंने ने गोबर्धन पूजा से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने