Sonbhadra news: सर तन से जुदा..बारावफात के जुलूस में लगे नारे,चार गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना बीजपुर पुलिस ने बारावफात जुलूस के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बताते चलें कि 16 सितम्बर को बारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द विगाड़ने के लिए कुछ अराजकतत्वो द्वारा सम्प्रादायिक नारा गुस्ताके नबी की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा बोला गया था। थाना प्रभारी बिजपुर ने बताया कि  विडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी। विडियो की जाँच से घटना सत्य पायी गयी जिसके सम्बन्ध मे 17 सितंबर को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 353(1)(C),196(B) भारतीय न्याय संहिता 2023 विरुद्ध परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष,मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष,तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष,अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासी ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र व कुछ अज्ञात लोग के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। और परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष, मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष,तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष,अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासी ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को अन्तर्गत धारा 170, 126,135 बी.एन. एन.एस में गिरफ्तार कर चलन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने