सोनभद्र/अनपरा। आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज,रेणुसागर, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं रेणुपावर प्राथनिक पाठशाला, रेणुसागर में प्रख्यात शिक्षाविद, महान् दार्शनिक एवं कुशल राजनीतिज्ञ भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास से पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य, कक्षाध्यापक,विषयाध्यापक, शारीरिक शिक्षाध्यापक आदि का दायित्व निर्वहन किया। सर्वप्रथम बच्चों ने कतारबद्ध खड़े होकर कुमकुम,रोली,अक्षत द्वारा मंगल-तिलक लगाकर शिक्षकों का सम्मान किया। तत्पश्चात् प्रतिदिन की भाँति प्रार्थना-स्थल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सरस्वती वन्दना और राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद माननीय प्रधानाचार्य डॉ०ब्रजेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों ने डॉ०सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन तथा चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। कक्षा 11-स के छात्र अपूर्व ने डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जीवन तथ्यों के बारे में अपना विचार रखा। इस अवसर पर 11 द की छात्राओं-हेप्सिबा,सारा परवीन, सर्वजोत कौर,श्रेया यादव आदि ने एकल गान,समूहगान, कविता आदि प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों श्री आता राम यादव एवं श्री विनय कुमार चौबे ने डॉ०राधा कृष्णन के कृत्यों और उनके जीवन- दर्शन के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।इस दिन के कक्षा-कक्ष संचालन की व्यवस्था से लेकर विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन,अवकाश के बाद बच्चों को पंक्तिबद्ध कराकर विद्यालय से बाहर निकालने,साइकिल स्टैण्ड आदि तक की सम्पूर्ण व्यवस्था कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने देखा सँभाला। विद्यालय की समस्त गतिविधियाँ अत्यन्त अनुशासित ढंग से संचालित हुई।शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन, कविता भजन,गीत,गजल आदि की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की। प्रार्थना स्थल के कार्यक्रम का संचालन डॉ०श्रीमती वीणा पाणी एवं मध्यावकाश के बाद के कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री रमेश सिह,श्री सजीव सिंह,श्री सजीव मिश्रा,श्री वीपी०त्रिवेदी,श्री अरविन्द तिवारी, श्रीमती इन्दू सिह,श्रीमती नीमा सिंह,श्रीमती नीतू विश्वकर्मा एवं श्रीमती दीपाली त्रिपाठी ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।पैराडाइज प्रेक्षागृह में इस अवसर पर तीनों विद्यालयों का सामूहिक रूप से शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ, जिसमें रेणुपावर डिवीजन के अध्यक्ष श्री आरपी०सिंह,उपाध्यक्ष एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री शैलेश विक्रम सिंह,संचालन प्रमुख मनीष जैन जी ने किया मेंटेनेंस हेड जगदीश पात्रा जी.सहायक महाप्रबन्धक श्री प्रणव सोनी, कार्मिक एवं अद्यौगिक सम्बन्ध विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मृदुल जी.आईटी हेड श्री ललित खुराना सहित तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों डॉ०ब्रजेश कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार सिंह,
श्रीमती पूनम वाष्र्णेय
एवं लायंस क्लब,गरबंधा की प्राचार्या श्रीमती रेनू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक श्री प्रणव सोनी द्वारा समस्त शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया तथा डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं मार्त्यापण के साथ ही आदित्य- वन्दना द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत हुई।श्री विद्येन्दु घोष शिक्षक-ए०बी० पी० एस० द्वारा प्रस्तुत क्लासिकल डांस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। श्री ए०के० मिश्रा का एकल गान,प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत समूहगान,डॉ० अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, डॉ०आदेश कुमार गुप्ता 'पंकज',श्री जितेन्द्र जौहर,श्री रमेश सिंह, श्री के० के० त्रिपाठी, श्रीमती गायत्री भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत 'कवि-दरबार' एवं तीनों विद्यालयों द्वारा संयुक्तरूप से प्रस्तुत 'रंग ऐसा भरो की शानदार प्रस्तुति ने उक्त समारोह को भव्यता और उत्कर्षता प्रदान की। श्री अरविन्द तिवारी एवं श्रीमती पूनम तिवरी ने अपनी सधी,सुन्दर एवं सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं रेणुपावर इकाई के मुखिया श्री आरपी० सिंह तथा उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबन्धक श्री शैलेश विक्रम ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए तीनों विद्यालयों के गौरवमयी अतीत की चर्चा की, साथ ही उस पुराने रूप को पुनः हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। विद्यार्थियों की सफलता,साहित्यिक- सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसके पीछे की भूमिका में जी- जान से लगे यहाँ के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों की कर्त्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता तथा समर्पण-भाव की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक बेहतर करने की उम्मीद व्यक्त की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कम्पनी और विद्यालय- प्रबन्धन से जुड़े लोगों ने उपहार देकर शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।अन्त में विद्यालय प्रबन्धक श्री शैलेश विक्रम सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम का सुन्दर एवं सफल संचालन प्राथमिक पाठशाला रेणुसागर की शिक्षिका श्रीमती गीतांजलि मिश्रा तथा कवि दरबार का बेहद उम्दा एवं शानदार संचालन देश के जाने-माने कवि और ए०बी०आई०सी० रेणुसागर के वरिष्ठ शिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह (जौहर) ने किया। पूरे कार्यक्रम की दर्शकों और श्रोताओं द्वारा भरपूर सराहना की गयी। कार्यक्रम के दौरन यूनिट हेड ने सभी शिक्षकों और प्रिंसिपल को उपहार और व्यक्तिगत कार्ड से सम्मानित किया जो सभी के दिल को भा गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री प्रणव सोनी जी द्वारा किया गया।