हनुमान मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष बने अजय प्रकाश पांडेय कोषाध्यक्ष रविजीत सिंह कांग

सोनभद्रा।अनपरा नगर पंचायत के औडी बिछड़ी स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर दिपावली पर्व पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला को संपन्न कराने के लिए आज रविवार को
हनुमान मंदिर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अंजनी सन्त,प्रधान पुजारी राम लालू जी,समिति के सदस्यों एवं अनपरा क्षेत्र सम्मानित नागरिकों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से मेला कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें संयोजक अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार,केसी जैन जी,आरडी सिंह, दीपक सिंह,गोविंद मिश्रा,अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष सदीप यादव,राकेश पाण्डेय पूजारी,महासचिव पंकज मौर्य,राम विशाले दुबे,उर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष रवि जीत सिंह कांग, सह कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी दरोगा देव यादव उर्फ डीडी यादव,सह मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा उर्फ प्रिंस,सचिव राकेश वैश्य, रामनायक वैश्य,आनंद दिछित, राजेश दुबे,एवं मंदिर समिति के 10 सक्रिय सदस्यो को मेला समिति के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने