Sonbhadra news:एनटीपीसी सिंगरौली टाउनसिप में एकल उपयोग प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित,सात किलो प्लास्टिक जब्त

सोनभद्र/शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली टाउनसिप के अंदर 15 अगस्त 2024 से एकल उपयोग प्लास्टिक का भंडारण,वितरण बिक्री और उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसी क्रम मे दिनांक 18.09.2024 को एनटीपीसी टाउनशिप मे स्थित विभिन्न शॉपिंग सेंटर्स मे जागरूकता अभियान चलाया गया । पूर्ण रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पूरे टाउनशिप परिसर मे मानव संसाधन विभाग द्वारा सघन अभियान चला कर जांच की गयी। कई दुकानों मे प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही करते हुये अंतिव चेतावनी दी गयी। इस अभियान मे विभिन्न दुकानों से लगभग 7 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी।कई दुकानदारो द्वारा कपड़े और टिशू से बनी थैलियो का प्रयोग भी किया जा रहा है,और इस अभियान से लोग भी प्रेरित होकर प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित हो रहे हैंइस पूरे अभियान का मार्गदर्शन  श्री नरेश कुमार,डीजीएम,एचआर ने किया,साथ ही मौके पर मानव संसाधन विभाग के अनुग्रह मिश्रा , दिलेश्वर महापात्र,रमाकांत साहू और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने