Sonbhadra news:सपाइयों ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

सोनभद्र। आज रविवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह को ज्ञापन सौंपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि 14 सितम्बर शनिवार को कुछ अराजक तत्यों द्वारा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,वर्तमान सांसद श्री अखिलेश यादव का पुतला फूका गया तथा अभद्र टिप्पणी करते हुए उनको मारने-पिटने की धमकी भी दी गई और स्वर्ण जयंती चौक रावर्ट्सगंज पर सड़क जाम किया गया। जिससे यातायात बाधित हुआ।समाचार पत्रों एवं विडिओ एवं संलग्नक फोटा के आधार पर सडक जाम कर पुतला फूकने व धमकी देने वालों का विवरण निम्नलिखित है-विशाल पाण्डेय पुत्र श्री राम पाण्डेय निवासी सिन्दुरिया, चोपन,विनय श्रीवास्तव पुत्र स्व. विजय श्रीवास्तव निवासी नगर पालिका कार्यालय के पिछे रावर्ट्सगंज,अनुप तिवारी पुत्र तपेश्वर तिवारी ग्राम विठगांव रावर्ट्सगंज,विपिन तिवारी पुत्र प्रेमनाथ तिवारी रावर्ट्सगंज, चन्दन पाण्डेय पुत्र स्व.श्यामसुन्दर पाण्डेय रावर्ट्सगंज,दिशांत द्विवेदी पुत्र ओमप्रकाश द्विवेदी बैंक ऑफ बड़ौदा रावर्टर्ट्सगंज,अजय पाण्डेय उर्फ घमड़ी पुत्र रामकिंकर देव पाण्डेय रावर्टसगंज कचहरी के पिछे,रमेश जायसवाल पुत्र स्व. मुकेश जायसवाल प्रेम होटल रावर्ट्सगंज,सत्यनारायण मौर्य पुत्र अज्ञात घोरावल रोड़ कम्हारी, रावर्ट्सगंज,रजनिश रघुवशी पुत्र स्व.प्रमोद सिंह ब्रम्हनगर टावर के बगल में रावर्ट्सगंज,अरविन्द सोनी पुत्र अज्ञात ओबरा,अतुल पाण्डेय पुत्र अज्ञात समीर माली ओबरा, आनन्द पाण्डेय न्यू कालोनी रावर्ट्सगंज,शिवम् सिंह राजपूत बभनौली इसके अलावा लगभग 15-20 की संख्या में अन्य लोग सामिल थे।जिनकी विडियो संलग्न पेनड्राई में दी गयी है।अनुरोध है कि संलग्न समाचार पत्रों की छाया प्रति संलग्न पेनड्राई में विडियों एवं संलग्न फोटो के आधार पर जाँच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने
बताया कि प्रार्थना पत्र दिया गया और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल हम उन लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करेंगे।कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव,सांसद छोटेलाल सिंह खरवार,राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क उतरने पर बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इस मौके पर मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान,विजय यादव राम भरोसे सिंह पटेल, सुरेश यादव,राम प्यारे सिंह पटेल,एड.गीता गौर,बबलू धागर,पवन पटेल,सत्यम पांडे,मन्नू पांडे,कृपा शंकर चौहान,प्रमोद यादव,परमेश्वर यादव,बाबू लाल यादव,कृष्णा पंडित के सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने