लादकर झारखण्ड से कानपुर ले जा रहे 32 राशि भैस/भैसा को बरामद कर,मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में 14 सितंबर को थाना कोन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम मझिगवां चौकी चाचीकला,थाना कोन से एक कंटेनर वाहन संख्या UP 65 DT 0710 में लदे कुल 32 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से दो पशु तस्कर सिबू पुत्र रईश अहमद निवासी ग्राम असदुल्लाहपुर रुही, थाना पोखराज,जनपद कौशाम्बी उम्र 38 वर्ष और साहिल पुत्र मोनू निवासी भरवारी नई बाजार,थाना पोखराज,जनपद कौशाम्बी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।वांछित आरोपियों का विवरण-वाहन स्वामी अरमान पुत्र राजू निवासी नया नगर,थाना पोखराज,जनपद कौशाम्बी,अंसार पुत्र जलील अहमद निवासी विशुनपुर,थाना नगर उटारी,जनपद गढ़वा, झारखण्ड,जैनुल्लाह पुत्र भोला अंसारी निवासी ग्राम सनपुरवा, थाना रंका,जनपद गढ़वा, झारखण्ड।
बरामदगी/गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता,थाना कोन,जनपद सोनभद्र,उ.नि.श्री चन्द्रशेखर सिंह, चौकी प्रभारी चाचीकलां,थाना कोन, जनपद सोनभद्र,हे.का.मो.लतीफ सिद्दीकी,हे.का.रामजी सिंह यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।