Sonbhadra news:पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ पर जलशक्ति मंत्री ने पौधरोपण कर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष का किया उद्घाटन,25 लाभार्थियों को दिए सर्टिफिकेट

सोनभद्र/दुद्धी।कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जनपद सोनभद्र के नोडल राजकीय आई.टी.आई. दुद्धी-प्रशिक्षण केन्द्र प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आज शुक्रवार 20 सितम्बर को प्रातः10:30 बजे से 02:00 बजे तक पीएम विश्वकर्मा प्रगति का एक वर्ष के योजनाओं के लाभो का सजीव प्रसारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री स्वतंत्र देव सिंह,कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सर्वप्रथम पर्यावरण संतुलन एवं वृक्ष ही हमारे मित्र है,की भावना से पौधरोपण किया गया तत्पश्चात टाटा टैक्नोलॉजी लि. के सहयोग से निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया व माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। नोडल प्रधानाचार्य,श्री रविन्द्र पटेल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अवगत कराया कि राजकीय आई.टी.आई.दुद्धी-प्रशिक्षण केन्द्र पर व्यवसाय दर्जी,बढ़ई,राजमिस्त्री, लोहार, मालाकार,धोबी,सोनार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। स्वतंत्र देव सिंह,कैबिनेट मंत्री के द्वारा उक्त योजना से आच्छादित कुल 25 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं श्री सुरेन्द्र कुमार व्यवसाय-कारपेन्टर को प्रोत्साहित करने हेतु ऋण एक लाख का चेक प्रदान किया गया। राजकीय आई.टी.आई. दुद्धी के वर्ष 2024 में एन.सी. वी.टी.परीक्षा उत्तीर्ण कुल 09 मेधावी प्रशिक्षार्थियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम में श्री आरपी. गौतम,जी.एम.डी.आई.सी.,श्री यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक,श्री नन्द लाल गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा,श्रवण सिंह गौड विधानसभा प्रत्याशी,श्री कमलेश मोहन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी,श्री कमलदेव चौधरी निजी आई.टी.आई संघ के अध्यक्ष एवं अन्य प्रबंधक/प्रधानाचार्य व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी व नकटू-बीजपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन से उपस्थित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने