सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान में हुईं संगीता यादव पत्नी रवि शंकर यादव की हत्या उसके ही पट्टीदार ने कुल्हाड़ी से काट कर बुधवार को कर दी।अनपरा थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय ने बताया कि बुधवार 25 सितंबर को रवि शंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा पर आकर तहरीर दिया गया कि उसके चचरे भाई द्वारा उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी गयी है। इस तहरीर के आधार पर थाना अनपरा पर धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गये।निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्वेक्षेण में अनपरा पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी करोड़पति यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 38 वर्ष को उसके घर से बुधवार 25 सितम्बर को समय करीब 6 बजे शाम को हत्या में शामिल कुलहाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय,उ.नि.राजेश कुमार सिंह,उ.नि.सचितानन्द दास,का. अजय कुमार वर्मा,का.प्रवेश सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0