सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बोले लल्लन राय:जात धर्म देखकर यूपी सरकार कर रही है एनकाउंटर

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज गुरुवार 26 सितंबर को कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रकाश उर्फ लल्लन राय ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार से आम जनमानस के साथ युवा नौजवान किसान व्यापारी सब त्रस्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में केवल सरकार जात धर्म मजहब देखकर एनकाउंटर का कार्य कर रही है।सभी एनकाउंटर का सरकार बनी तो हिसाब लिया जाएगा।उन्हों ने कहा कि आगामी विधान सभा की पूर्ण तैयारी के साथ रणनीति बनाई गई है। उपचुनाव के मध्य नजर रखते हुए प्रभारी को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।इस बार पूर्ण बहुमत के साथ मजबूती वाली सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी। आगे उन्हों ने कहा कि भाजपा जुमला बाजी में स्पॉट हो चुकी है आम जनमानस को गुमराह करने का काम कर रही है,जिससे जनता अब ऊब चुकी है,इस बार 2027 में जनता खुद खड़ी होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। भाजपा सरकार में युवाओं को ना नौकरी मिल रही है ना कानून व्यवस्था पर कोई कंट्रोल है। जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करती आई है आगे भी करेगी। इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार, जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव,राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे,पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल,  संजय यादव,विजय यादव,मोहम्मद सईद कुरैशी,अनिल प्रधान वेदमनी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल, अशोक पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, मुनीर अहमद,रमेश सिंह यादव,विजय शंकर जायसवाल, सुरेश यादव,रामाशंकर यादव,रमेश कुमार वर्मा,उदीत अग्रहरि बाबूलाल यादव,अवध नारायण यादव, परमेश्वर यादव,शिवनारायण चौहान, मंगल जायसवाल राजेंद्र यादव, भोलानाथ निषाद,राम सजीवन अहीर,सनी पटेल,हिदायत उल्ला खान खान सहित सैकड़ो पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने