एनजीईएल ने 10 GW रेन्यूवेबल एनेर्जी परियोजनाओं के विकास के लिए एम.ए.एच.ए.पी.आर.ई.आई. टी.के साथ जाइंट वेंचर समझौता किया

नई दिल्ली। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एन.जी.ई.एल., एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी,ने बीते 25 सितंबर 2024 को महात्मा फुले रेन्यूवेबल एनेर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड एम.ए.एच.ए.पी.आर.ई.आई.टी.के साथ एक जाइंट वेंचर समझौता किया। यह जाइंट वेंचर समझौता मुंबई में एनजीईएल के सी.ई.ओ. श्री राजीव गुप्ता और एम.ए. एच.ए.पी.आर.ई.आई.टी. के एम.डी.श्री बिपिन श्रिमाली द्वारा हस्ताक्षरित किया गया,जिसमें एनजीईएल और एम.ए.एच.ए. पी.आर.ई.आई.टी. के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
इस औपचारिक समझौते के अनुसार जाइंट वेंचर कंपनी महाराष्ट्र या भारत के किसी अन्य राज्य में 10 GW नवीकरणीय ऊर्जा पार्कों और परियोजनाओं के विकास का कार्य करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने