सोनभद्र। थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली छात्रा की फेक आईटी बनाकर उसका फोटो लगाकर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो व विडियो Edit करके इन्स्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा था। जिसकी शिकायत छात्रा द्वारा थाना ओबरा पर की गयी। उक्त शिकायत के आधार पर थाना ओबरा पर धारा 67 सूचना प्रोधोगिकी (संशोधिन) अधिनियम (2008) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। आज 30 अगस्त को थाना साइबर व थाना ओबरा की संयुक्त टीम द्वारा अभियोग का खुलासा करते हुए पीड़िता के इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले अभियुक्ता का नाम पता अज्ञात की जाँच के क्रम में इंस्टाग्राम व टेलीकॉम कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन कर तकनीकि विश्लेषण किया गया तो ओबरा जनपद सोनभद्र की रहने वाली युवती का नाम प्रकाश में आया।जिस मोबाइल से फेक इंस्टाग्राम अकाउन्ट बनाया गया था,वह मोबाइल बरामद कर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही हैं।
गिरफ्तार करने वाली
पुलिस टीम का विवरण-
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
2-माधव सिंह निरीक्षक अपराध थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
3-उ0नि0चन्द्रशेखर यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
4-क0आप0 विकाश मौर्या साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
5-का0 जीतेन्द्र कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र।
6-म0का0 सुनीला पटेल थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
नोट-साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाने को सूचित करें।
डायल Toll Free Number- 1930
Visit www.cybercrime.gov.in